बासुकिनाथ. झारखंड सरकार के चाइल्ड हेल्पलाइन एवं ग्राम साथी के संयुक्त प्रयास से जरमुंडी प्रखंड की सिंहनी पंचायत अंतर्गत महेशखंदा गांव में 21 जून की रात्रि होने वाले नाबालिग बच्ची की शादी को प्रशासनिक व सामाजिक प्रयास से रुकवाया गया. बतादें कि चाइल्ड हेल्पलाइन के सेंट्रल डेस्क को यह जानकारी मिली कि शुक्रवार की रात्रि महेशखंदा निवासी नाबालिग बच्ची की शादी होने वाली है. मामले की जानकारी मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन दुमका की टीम द्वारा बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह जरमुंडी बीडीओ, जरमुंडी थाना प्रभारी, ग्राम साथी स्वयंसेवी संस्था की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सारिका सिंह तथा काउंसलर तारा प्रसाद, ट्रैफिकिंग कोऑर्डिनेटर ज्योति कुमारी चौधरी को दी गयी थी. शुक्रवार की दोपहर तीन-चार बजे के करीब जरमुंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका, ग्राम साथी के स्थानीय कर्मियों के प्रयास से महेशखंदा गांव पहुंचे. वधु पक्ष के घर में चल रहे वैवाहिक रस्मों को रुकवाया गया. समझा बुझा कर बाल विवाह को रुकवाया गया. इस दौरान अभिभावकों से लिखित रूप से लिया गया कि वह बच्ची के बालिग होने पर ही उसका विवाह संपन्न करवाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है