वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाॅलिटेक्निक अभियंत्रण, इंटरमीडिएट स्तरीय व माध्यमिक स्तरीय)-2024 का आयोजन शनिवार को 24 केंद्रों पर किया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व ही परीक्षार्थियों का केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया था. शनिवार को पाॅलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1.15 तक हुइ. एलएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के प्रश्न आसान थे. वहीं विज्ञान में इंटर स्तर का प्रश्न पूछा गया. मैट्रिक के ही आधार पर यह परीक्षा हुइ. ऐसे में परीक्षार्थी विज्ञान के प्रश्नों को हल करने में उलझे रहे. कई प्रश्न छूट भी गये. सिवान से आए पीयूष, गोपालगंज के रितिक और छपरा के अनुपम ने बताया कि तैयारी के अनुरूप ही प्रश्न पूछे गये. विज्ञान के प्रश्नों का स्तर थोड़ा कठिन था. 23 जून को इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा सुबह 11 बजे से दाेपहर 1.15 बजे तक और माध्यमिक स्तरीय परीक्षा दाेपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक संचालित की जाएगी. केंद्र में प्रवेश से पहले बाहर में परीक्षार्थी की तलाशी ली गयी. वहीं घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वॉच को बाहर रखवा लिया गया. केंद्र के भीतर थंब इंप्रेशन और फोटो से परीक्षार्थी का सत्यापन भी किया गया. केंद्रों पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग नहीं हो इसको लेक जैमर इंस्टॉल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है