निदेशालय स्तर से की जाएगी निगरानी
शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि अब सरकारी स्कूलाें में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की हाजिरी एप से बनेगी. इसकी मॉनिटरिंग निदेशालय स्तर से की जाएगी. शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद ई-शिक्षाकाेष पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराएंगे. शाम काे छुट्टी हाेने के बाद निकलते समय एप पर मार्क आउट करना हाेगा. यह एप स्कूल परिसर से 500 मीटर के दायरे में ही काम करेगा. इस एप की मदद से शिक्षक के स्कूल पहुंचने और वहां से निकलने के प्रतिदिन की जानकारी निदेशालय को मिल जाएगी. विलंब होने की स्थिति में निदेशालय सीधे कार्रवाई करेगा. डीइओ ने कहा कि सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे मनमाने तरीके से स्कूल आने और जल्दी निकल जाने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है