17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

की पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी केस के एक आरोपी को गुप्त सूचना पर बासोपट्टी से गिरफ्तार कर लिया है.

हरलाखी. थाने की पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी केस के एक आरोपी को गुप्त सूचना पर बासोपट्टी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी रामबाबू ठाकुर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुखवासी गांव निवासी संतोष कुमार ठाकुर ने करीब पंद्रह लाख रुपये का धोखाधड़ी करने के आरोप में सिसौनी गांव निवासी मिथिलेश कुमार कर्ण व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी रामबाबू ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार दोनों नामजदों ने ब्लू क्रॉस सोसायटी का डायरेक्टर बताकर संतोष ठाकुर का मकान किराये पर लेकर अस्पताल खोला. फिर झांसा देकर संतोष ठाकुर से करीब पंद्रह लाख रुपये ठग लिया. फिर हॉस्पिटल बंद कर दोनों फरार हो गये. कांड के मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें