बिहारशरीफ़ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का स्थानीय 17 नम्बर स्थित एक परिसर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं सुनील कुमार व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य में बंद पड़े मुख्यमंत्री सेतु योजना का फिर से शुभारंभ किया जाएगा़ इससे संबंधित तमाम तरह के कार्य विभागीय स्तर पर शुरू कर दिया गया है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के फंडामेंटल डेवलपमेंट पर गंभीर हैं़ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को और बेहतर बनाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है. शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे श्री चौधरी बिहारशरीफ के 17 नंबर के समीप पत्रकारों से औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की तमाम सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर एक सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट विभाग के इंजीनियर के द्वारा मंत्रालय को सौंपी जायेगी. जिस पर विशेष कार्य करने हैं. सुलभ संपर्क योजना पर भी बिहार में बड़े कार्य होने हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करेगी. इसकी कार्य योजना लगभग तैयार है. खास करके ग्रामीण सड़कों पर विशेष फोकस है. उन्होंने कहा कि 50 हजार किलोमीटर ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह मेंटेनेंस में है. उन सड़कों को मेंटेन रखने की जवाबदेही ग्रामीण कार्य विभाग की है. नीट- यूजी प्रश्न पत्र लीक मामला जांच का विषय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है