12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य करेगी पूरा : मंत्री

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का स्थानीय 17 नम्बर स्थित एक परिसर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं सुनील कुमार व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.

बिहारशरीफ़ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का स्थानीय 17 नम्बर स्थित एक परिसर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं सुनील कुमार व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य में बंद पड़े मुख्यमंत्री सेतु योजना का फिर से शुभारंभ किया जाएगा़ इससे संबंधित तमाम तरह के कार्य विभागीय स्तर पर शुरू कर दिया गया है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के फंडामेंटल डेवलपमेंट पर गंभीर हैं़ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को और बेहतर बनाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है. शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे श्री चौधरी बिहारशरीफ के 17 नंबर के समीप पत्रकारों से औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की तमाम सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर एक सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट विभाग के इंजीनियर के द्वारा मंत्रालय को सौंपी जायेगी. जिस पर विशेष कार्य करने हैं. सुलभ संपर्क योजना पर भी बिहार में बड़े कार्य होने हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करेगी. इसकी कार्य योजना लगभग तैयार है. खास करके ग्रामीण सड़कों पर विशेष फोकस है. उन्होंने कहा कि 50 हजार किलोमीटर ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह मेंटेनेंस में है. उन सड़कों को मेंटेन रखने की जवाबदेही ग्रामीण कार्य विभाग की है. नीट- यूजी प्रश्न पत्र लीक मामला जांच का विषय

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीट- यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामला जांच का विषय है. बगैर किसी का नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि अब कौन किसको कहां ठहराया, किसने किसको फोन किया. इसकी पूरी जांच बिहार की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. ऐसी जानकारी भी है की आर्थिक अपराध शाखा अपनी रिपोर्ट शनिवार को केंद्र को सौंपेगी. कहा कि जो भी इस तरह के असंवैधानिक कार्य से जुड़े हैं, उन्हें चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रोजगार को लेकर नीतीश सरकार के द्वारा किए गए तमाम तरह के फायदे धरातल पर दिख रहे हैं. वहीं इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं सुनील ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से लगातार विकास बिहार का हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के साथ-साथ रोजगार पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. इस मौके पर पियूष रंजन सिंह उर्फ चीकू सिंह, अमित कुमार, संजय कामुल, सोनू कुमार सहित अन्य लोक उपस्थित थे। इससे पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मंत्री अशोक चौधरी का भव्य स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें