17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के नौजवानों का बलिदान नहीं जायेगा बेकार : तरुण गुप्ता

आजसू पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर जामताड़ा विधानसभा के उपस्थित नौजवानों ने बेहतर और विकसित झारखंड बनाने का संकल्प लिया.

आजसू के कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस फोटो – 04 मंचासीन आजसू नेता तरुण गुप्ता व अन्य, 05 कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्त्ता प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के बरियारपुर मैदान में शनिवार को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर जामताड़ा विधानसभा के उपस्थित नौजवानों ने बेहतर और विकसित झारखंड बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की. संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्रसेन ने किया. वहीं पबिया मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल और नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी ने छात्र नौजवानों के बलिदान पर अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने आजसू पार्टी के छात्र नौजवानों पर आधारित बलिदान की कथा फिल्म का अवलोकन किया. नौजवानों से आग्रह किया कि आप आजसू की ओर से झारखंड में किए गए आंदोलन को इस फिल्म के माध्यम से समझ सकते हैं. आज झारखंड में जिस तरह की सरकार चल रही है खासकर जामताड़ा विधानसभा में जो स्थानीय विधायक हैं, जिन्होंने इस पूरे विधानसभा में भ्रष्टाचार, ठेकेदारी और कमीशन खोरी के मामले में आगे बढ़ाया. इस विधानसभा को विकास के मापदंड पर पीछे करने का काम किया. कहा कि छात्र नौजवानों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा. जामताड़ा विधानसभा के भ्रष्ट जनप्रतिनिधि को उखाड़ फेंकने का आह्वान करना होगा. झारखंड बनने के 23 वर्षों के बाद भी जामताड़ा विधानसभा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मामले में फीसड्डी साबित हो रहा है. कहा झारखंड बनाने में आजसू पार्टी के छात्र नौजवानों ने जो अपनी बलिदानी दी है उस बलिदान के बदौलत हम झारखंड को बेहतर दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे. पूरे झारखंड में परिवर्तन की बयार बहाएंगे और आने वाले चुनाव में आजसू पार्टी के नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. मौके पर रमेश राउत, अशोक सिंह, मिथुन कुमार मंडल, माने बेसरा, सुकदेव भंडारी, सीतामुनी हांसदा, रमेश पंडित, बम शंकर दुबे, शारदा देवी, इमामुद्दीन अंसारी, अनवर सोदागर, ब्रजकिशोर मरांडी, सोंटू यादव, मनोरंजन मंडल, किशोर मंडल, रामकिशोर हांसदा, सविता देवी, कार्तिक दत्ता, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें