27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल सिम सत्यापन के नाम पर ठगी करने वाले दिगबाद गांव से दो साइबर गिरफ्तार

जामताड़ा पुलिस ने देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र में की छापेमारी

जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस लगातार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में नाला प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के दिगबाद गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. दिगबाद गांव के लालमुनी कुमार मंडल व सुरेश मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से 03 मोबाइल एवं 06 सिम कार्ड जब्त किया गया है. इस संंबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या-39/2024 दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्तों पर धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आइटी एक्ट लगाया गया है. इसके बाद दोनों अभियुक्तों को मंडलकारा जामताड़ा भेज दिया गया है. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने लोगों को बीएसएनएल सिम का केवाईसी सत्यापन करने के नाम पर ठगी करता था. कहा कि साइबर आरोपियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. दिल्ली पुलिस ने अमरूल को लिया ट्रांजिट रिमांड पर जामताड़ा. दिल्ली साउथ वेस्ट सफदरगंज थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणीडीह गांव से एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गयी. जानकारी के अनुसार पीड़िता नीलम गुप्ता ने दिल्ली साइबर थाने में दो लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने 30 अप्रैल को दिल्ली साइबर थाने में कांड संख्या 26-2024 दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नारायणपुर के दक्षिणीडीह में छापेमारी कर अमरूल अंसारी को गिरफ्तार किया. एसीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले गयी. बताया जाता है कि पीड़िता नीलम गुप्ता के बैंक खाते से दो बार में दो लाख रुपये उड़ाये गये थे. पहली बार में एक लाख 79 हजार रुपये व दूसरी बार में 21 हजार रुपये की ठगी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें