स्कूल के निरीक्षण में गड़बड़ी या स्कूल से शिक्षकों के गायब रहने के मामले लगातार सामने आ रहे है. निरीक्षण के बाद कार्रवाई नहीं हो. ऐसे में पैसा लेने की बात का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर वायरल पीरपैंती के एमडीएम प्रभारी सह बीआरपी का भी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एमडीएम प्रभारी द्वारा स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पांच-पांच सौ रुपए की डिमांड की गयी है. साथ ही पैसा लेने का भी वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में शिक्षकों को अपशब्द भी कहा गया है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. उधर, मामले में एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद विजय ने कहा कि उन्हें भी वीडियो प्राप्त हुआ है. वीडियाे किस स्कूल व कब का है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच में सही पाये जाने पर एमडीएम प्रभारी सह बीआरपी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है