– जिले में 24 से 27 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को शुष्क रहा. आसमान में दिन भर बादलों की आवाजाही के बावजूद भागलपुर शहर में बारिश नहीं हुई. जिले के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हुई. दिन भर 10.3 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रहने से लोगों को ऊमस का अहसास हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 23 से 27 जून के बीच भागलपुर जिले में तापमान में कमी बनी रह सकती है. 24 से 27 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, 24 से 27 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान तेज हवा में किसी भी प्रकार का छिड़काव अभी न करें, अभी सिंचाई रोक सकते हैंं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं. मुंगेर व बांका में माॅनसून नहीं पहुंचा : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार जहां भागलपुर के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है. वहीं भागलपुर से सटे मुंगेर व बांका में अबतक मॉनसून एक्टिव नहीं हुआ है. 25 जुलाई तक इन इलाकों में मॉनसूनी हवाएं सक्रिय हो जायेंगी. बीते 20 जुलाई को मॉनसून सीमांचल के सभी जिले समेत कोसी व पूर्व बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है