जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में शनिवार को मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष से तीन-तीन सहित छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में एक पक्ष से सुरेश यादव उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी तथा पुत्री अनीता कुमारी शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अमित कुमार, कमलेश यादव तथा कंचन देवी शामिल हैं. दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. एक पक्ष से घायल अनिता कुमारी ने बताया कि मेरे पड़ोसी कमलेश यादव के घर के लोग अक्सर कूड़ा- कचरा को मेरे दरवाजा के समीप फेंक दिया जाता है. जिसका विरोध हमलोगों द्वारा किया जाता है. इसी बात को लेकर शनिवार को कमलेश यादव, मिट्ठू यादव, गुड़िया देवी व अन्य लोगों के द्वारा गाली- गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल अमित कुमार ने सुरेश यादव पर बेवजह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है