21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, ऑक्सीजन सेवा, पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुई चर्चा

लायंस इंटरनेशनल जिला 322 ई के रीजन नौ के तहत शनिवार को नया बाजार स्थित हिंदुस्तान क्लब में रीजनल कान्फ्रेंस हुआ.

लायंस इंटरनेशनल जिला 322 ई के रीजन नौ के तहत शनिवार को नया बाजार स्थित हिंदुस्तान क्लब में रीजनल कान्फ्रेंस हुआ. इसमें रीजन के चेयरपर्सन संजय लाठ ने हिस्सा लिया. कान्फ्रेंस के माध्यम से रीजन के आठ क्लबों की ओर से संपादित सेवा कार्यों पर चर्चा हुई. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापाल बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव गोपाल खेतड़ीवाल, डिस्ट्रिक को-आर्डिनेटर डॉ पंकज टंडन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सेवा कार्यों आंख जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, ऑक्सीजन सेवा, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण पर चर्चा हुई. रीजन चेयरपर्सन संजय लाठ ने सभी पदाधिकारीगण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. जोन चेयरपर्सन अमरनाथ चमड़िया एवं रश्मि अग्रवाल ने अपने-अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड के अध्यक्ष हरि खेतान ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजन, हेल्थ चेकअप कैम्प, मधुमेह जांच और जागरूकता कार्यक्रम और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया. भागलपुर सिल्क सिटी के सचिव लायन दीपक सिन्हा ने होमियोपैथ स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा की. मोर्चरी बॉक्स सेवा के लिए उज्जैन मालू को, होम्योपैथिक सेवा के लिए प्रमोद पोद्दार को, अन्नपूर्णा भोजन सेवा के लिए गोपाल खेतड़ीवाल को, मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा के लिए मनोज कुमार शर्मा को और हाटे बाजार के लिए लायन शंभु भगत, बबीता अग्रवाल, सारिका खेतड़ीवाल को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सुमन लाठ, प्रदीप जालान, दीपक सिन्हा, अजीत जैन, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, प्रवीण कुमार, शंकर वर्मा, प्रणव सुचन्ति, सुमित जैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें