प्रतिनिधि, झाझा. आरपीएफ व राजकीय रेल पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसे लेकर आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रेन में निरीक्षण किया जा रहा था. तभी इंजन के बाद वाले साधारण बोगी में शौचालय के समीप से लावारिस हालत में दो पिट्ठू बैग पाया गया. बरामद बैग के बाबत पूछे जाने पर किसी भी रेलवे यात्री ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो नीले और लाल रंग के पिट्ठू बैग में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की के 750 एमएल का 15 बोतल जबकि बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल का 17 बोतल पाया गया. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने बताया कि खुले बाजार में शराब की कीमत 23680 रुपये है. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा व संसाधन को लेकर आरपीएफ लगातार कार्य कर रही है. बरामद शराब राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द करते हुए मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, पप्पू यादव ,गोपाल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है