श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र, कबीरपुर, नाथनगर में 27 जून को होने वाले भगवान वासुपूज्य गर्भ कल्याणक महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. धूमधाम से महोत्सव मनाया जायेगा. विशेष मंगल पूजा, अर्चना, आराधना की जायेगी. श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि भगवान वासुपूज्य से संबंधित ये पंच कल्याण दिवस महापर्व है. इसमें जैन समुदाय के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. वासुपूज्य गर्भ कल्याणक आत्मकल्याण का पर्व है. स्वयं को विकसित करने का पर्व है. महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. श्रीचंपापुर सिद्ध क्षेत्र अत्यंत प्राचीन और पैराणिक तीर्थस्थल है.
राजस्थान से लाये जायेंगे छत्र-भामंडल
मंदिर में साज सज्जा की जा रही है, श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिधान, मुकुट, माला ,पूजन द्रव्य आदि की व्यवस्था की जा रही है. छत्र, भामंडल राजस्थान से लाये जायेंगे. महापर्व में श्रद्धालु दूर-दराज से ध्यान, मंत्र पाठ, आरती, वंदना में भाग लेने पहुंचते हैं. पूर्वी भारत की सबसे बड़ी भगवान वासुपूज्य की 31 फुट ऊंची प्रतिमा के चरण वंदन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल आदि स्थानों से श्रद्धालु संपर्क कर रहे हैं, ताकि शामिल हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है