20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल होने का निर्देश

आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने का दायित्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी एवं शिवहर को भी सौंपी गई है.

सीतामढ़ी. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार मंत्री की अध्यक्षता में 25 जून को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न एक बजे तक जैव विविधता एवं वानिकी एवं पर्यावरण संबंधी विषयों पर राज्य के जैव विविधता प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ ऑनलाइन सम्मेलन होना है. इसको लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अमिता राज ने जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को भाग लेने का निर्देश दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने का दायित्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी एवं शिवहर को भी सौंपी गई है. यह कार्यक्रम सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी बीडीओ के कार्यालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम सीतमाढ़ी का डुमरा स्थित सभागार में एवं शिवहर का शिवहर स्थित जिला सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी. इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रखंड में पदस्थापित वनपाल एवं वनरक्षी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इस दौरान मंत्री महोदय द्वारा जैव विविधता के संरक्षण, वन एवं वृक्ष संरक्षण, पौधारोपण एवं पर्यावरण संबंधी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दिये जाने के साथ हीं सभी सदस्यों को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा. साथ हीं जैव विविधता के अवयवों एवं पहलुओं, कृषि, बागवानी, पशु एवं अन्य उत्पादन व्यवस्था में जैव विविधता, प्राकृतिक वन क्षेत्रों में जैव विविधता एवं इसके समितियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें