17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतु में आषाढ़ माह का प्रवेश आज

13 दिन का होगा कृष्ण पक्ष शुभ संकेत नहीं

औरंगाबाद/अंबा. वर्षा ऋतु में आज यानी रविवार को आषाढ़ माह में प्रवेश कर जायेगा. किसान बारिश के इंतजार में है. अब तक मौसम विपरीत है. प्रकृति की बेरुखी से जीव-जंतु बेहाल हैं. हालांकि, इस वर्ष आषाढ़ कृष्णपक्ष मात्र 13 दिनों का है जो शुभ संकेत नहीं है. ज्योतिर्विद डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने बताया कि कृष्ण पक्ष में द्वितीया और चतुर्दशी तिथि का क्षय होने के कारण यह पूरा पक्ष मात्र 13 दिनों का ही है जो शुभकारी नहीं माना जायेगा. सधारण बोलचाल की भाषा में इसे ही दूज व चतुर्दशी का हानि होना कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसे पक्ष को विश्वघस्त्र पक्ष कहा जाता है. इस योग के कारण समाज व विश्व के सामने अनेक प्रकार की विपरीत परिस्थितियां बन सकती है. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के भाव अचानक बढ़ सकते हैं. 28 जून को शुक्र के उदय होने के बावजूद इसी योग के कारण इस पक्ष में विवाहादि मांगलिक कार्य आरंभ नहीं हो पायेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस पखवारे में गरज मलक, बिजली का कड़कना, बादल वर्षा अवश्य होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दो माह तक वर्षा का अभाव हो जायेगा. विश्वघस्त्र योग होने पर या तो खूब पानी बरसता है या सूखा ही पड़ जाता है. उन्होंने बताया कि ऐसे 28 जून के आसपास तेज हवा के साथ अच्छी वर्षा की संभावना है. गौरतलब है कि द्वापर युग में महाभारत युद्ध के दौरान 13 दिनों को ही एक पख हुआ था. इस दौरान जन हानि व प्राकृतिक आपदाएं अधिक हुई थी. सैकड़ो वर्ष के बाद 13 दिन को पक्ष संकट खडा कर सकता था. आंधी, तूफान, भूकंप, प्राकृतिक आपदा, लडाई-झगड़ा भूमि विवाद और अग्नि कांड अधिक होने की संभावनाएं बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें