21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के बैंक खाते से हुई अवैध निकासी, आरोपित ने खरीदी बाइक

बैंक के अंचल प्रमुख ने दर्ज करायी प्राथमिकी

रफीगंज. शहर के एक व्यवसायी के बैंक खाते से एक महिला द्वारा सात लाख 30 हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में इंडियन बैंक के महाप्रबंधक एवं अंचल कार्यालय गया के अंचल प्रमुख संतोष कुमार भगत ने रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कासमा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी बबिता देवी को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस को बताया है कि संजय ड्रेसेज से संबंधित व्यवसायी का खाता इंडियन बैंक सिहुली शाखा में 30 अगस्त 2015 से संचालित है. भूलवस बबीता देवी का आधार नंबर संजय ड्रेसेज के खाते से जुड़ गया. इसके बाद बबीता देवी ने जानबूझकर गलत नीयत से पैसा हड़पने के लिए 13 जून 2020 से 25 अगस्त 2020 तक सात लाख 30 हजार रुपये की अवैध निकासी एइपीएस के माध्यम से अंगूठा लगाकर की गयी. अवैध निकासी की जानकारी मिलने के पश्चात प्रबंधक ने संजय कुमार के साथ बबीता देवी से संपर्क किया. घटना की जानकारी देने के बाद बबीता देवी ने अवैध निकासी की बात स्वीकार की. बबीता देवी ने जानकारी दी कि उक्त राशि का उपयोग बाइक खरीदने, पॉलिसी बॉन्ड तथा कुछ राशि परिवार पर खर्च किया. शाखा द्वारा काफी प्रयास करने के पश्चात तीन लाख 48 हजार संजय ड्रेसेज के खाते में बबीता देवी द्वारा वापस किया गया. इसके बाद जान बुझ कर उन्होंने शेष राशि जमा नहीं किया. प्रशिक्षु एसडीपीओ चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें