11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने के कुछ ही दिन बाद टूटने लगी सड़क, उभर आये गड्ढे

प्रखंड की खजूरी पंचायत अंतर्गत मोक गांव का मामला

कोंच. प्रखंड की खजूरी पंचायत अंतर्गत मोक गांव के पहुंच पथ में निर्माण में घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. सड़क निर्माण हुए कुछ माह ही मात्र बीता है, लेकिन टूटने लगी है और गड्ढे उभरने शुरू हो गये हैं. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण ने मोर्चा खोलते हुए जिलाधिकारी के पास आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. गौरतलब है कि कोंच मदनपुर सड़क से मोक गांव तक सड़क निर्माण कार्य दो तीन माह पूर्व शुरू किया गया था. तब ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि एक अच्छी सड़क बनाकर उन लोगों को दी जायेगी, लेकिन सड़क के बने एक महीने ही बीते थे कि सड़क फटनी शुरू हो गयी. बीच-बीच में गड्ढे उभरने लगे हैं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारियों से भी की है. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यहां तक की सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य भी आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. थक-हार कर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के पास आवेदन लिखकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और कालीकरण किये गये सड़क उखड़नी शुरू हो गयी. बीच-बीच में गड्ढे भी होने लगे. इसके कारण लोगों को आने-जाने में फिर से कठिनाई हो रही है अभी रोड के बने महीने भी नहीं पूरे हुए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी के जेइ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सड़क टूटी है तो उसकी रिपेयरिंग करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें