15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जा को रोका, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

बीएसएल. सिक्योरिटी विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, कंपनी की खाली जमीन पर हो रही कब्जा की कोशिश

बोकारो. बीएसएल की जमीन पर कब्जा व अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. बीएसएल का सिक्योरिटी विभाग एक्शन मोड में है. शनिवार को सेक्टर वन, सेक्टर तीन, सेक्टर 12 व नया मोड़ पर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बीएसएल की जमीन पर हो रहे कब्जा को रोका गया. अवैध निर्माण को गिराया गया. साथ हीं, दोबारा कब्जा या निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गयी. कहा गया कि अब निर्माण या कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई होगी. अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.

कहीं बन रहा था बाउंड्री वॉल तो कहीं खुल रही थी दुकान

सिक्योरिटी विभाग ने अभियान के दौरान पाया कि सेक्टर तीन में बिना अनुमति के घर का निर्माण करा दिया गया है. संबंधित व्यक्ति को आदेश का आर्डर दिखाने या घर को तोड़ने की बात कही गयी. एक स्थान पर बाउंड्री वाल के अगल में अलग से नया बाउंड्री वाल खड़ा किया जा रहा था. विभाग की टीम ने उसे तोड़ दिया. नया मोड़ पर एक स्थान पर जमीन पर कब्जा कर नयी दुकान खुल रही थी, उसे हटाया गया. यहीं पर एक स्थान पर नया ठेला लगाया जा रहा था. उसे भी गिरा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें