13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें काम : उपायुक्त

शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन व मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की.

मनरेगा व जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक

गिरिडीह.

शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन व मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया. कहा कि पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता को मद्देनजर रखते हुए जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों को करें. और नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति जानकारी लें. बैठक में प्रखंडवार ओडीएफ प्लस समेत अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा ओडिएफ प्लस सरंचनाओं यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिये. वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकें. बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक दूबे, अनुमंडल पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत कई मौजूद थे.

राष्टीय व राज्य पेंशन योजना की डीसी ने की समीक्षा

गिरिडीह.

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजना समेत विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने बारी बारी से सभी बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने डुप्लीकेट पेंशनधारियों को पोर्टल से हटाकर प्रमाण पत्र, मृत पेंशन धारियों की राशि वसूली, सर्वजन पेंशन योजना के तहत नये लाभुकों को एनएसएपी पोर्टल में इंट्री करने, वार्षिक भौतिक सत्यापन, मृत पेंशन धारियों का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से लाभान्वित करें. लंबित पेंशन भुगतान को लेकर कहा कि लाभुकों का लंबित पेंशन की राशि का शीघ्र भुगतान करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, बीडीओ समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें