19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में 3590 हुए शामिल

आज भी शहर के 10 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

कटिहार. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 10 केंद्रों पर शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला के लिए डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 4299 परीक्षार्थियों में से 3590 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि 709 परीक्षार्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. साथ ही गश्ती दल भी समय-समय पर विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. उड़नदस्ता टीम ने भी परीक्षा संचालन का जायजा लिया. हालांकि कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी पकड़े नहीं गये. स्थानीय प्रशासन ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा होने का दावा किया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा परीक्षा संचालन की खुद निगरानी कर रहे थे. परीक्षा संचालन का जायजा लेने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर बताया कि शहर के सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली गयी है. परीक्षा को लेकर जारी मार्गदर्शिका का पूरा अनुपालन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी.

इन 10 केंद्रों पर हुई परीक्षा

शहर के जिन 10 केंद्रों पर शनिवार को डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा ली गयी है. जिन केंद्रों पर यह परीक्षा ली गयी है. उनमें मिडिल स्कूल मिरचाईबाड़ी, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, सीमांचल माइनोरोटी बीएड कॉलेज, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया रानी पतरा मनसाही, एएएम चिल्ड्रन एकेडमी, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज परीक्षा केंद्र शामिल है.

शहर में रही चहल-पहल

परीक्षा को लेकर शहर में चहल पहल अधिक रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से शहीद चौक, मंगल बाजार, बड़ा बाजार, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, न्यू मार्केट रोड सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी.

आज इन 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा

शहर के जिन 10 केंद्रों पर रविवार को डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. उनमें मिडिल स्कूल मिरचाईबाड़ी, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, सीमांचल माइनोरोटी बीएड कॉलेज, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया रानी पतरा मनसाही, एएएम चिल्ड्रन एकेडमी, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज शामिल है. इन परीक्षा केंद्र पर कुल 6095 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें