17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20I में बनें ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

T20 World Cup: भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे. विराट को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 11 मैचों में 95 से अधिक की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वह दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 20 ओवर और 50 ओवर दोनों वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 3000 रन का आंकड़ा पार किया है. विराट ने यह उपलब्धि एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की. इस टूर्नामेंट में कुछ खराब पारियों के बाद विराट ने बल्ले से कुछ शानदार शॉट निकाले. उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई. उनकी पारी में एक चौका और तीन बड़े छक्के शामिल थे. विराट ने 132.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं विराट

विराट कोहली ICC T20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 32 मैचों और 30 पारियों में 63.52 की औसत और 129.78 की स्ट्राइक रेट से 1,207 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* है. वह 11 बार नाबाद रहे हैं और 14 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 2014 और 2016 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भी जीता है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बल्ले से आग उगला था.

T20 World Cup: बांग्लादेश को हराकर भी भारत सेमीफाइनल में क्यों नहीं पहुंचा, जानें पूरा समीकरण

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने बुमराह नहीं, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2014 के टॉप स्कोरर थे कोहली

टी20 विश्व कप 2014 में विराट कोहली ने 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे. उन्होंने इस संस्करण में चार अर्धशतक जड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट 129.15 था. मौजूदा टूर्नामेंट में विराट ने पांच मैचों में 13.20 की औसत और 108.19 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रहा, जो बांग्लादेश के खिलाफ आया. 50 ओवर के विश्व कप की बात करें तो विराट का बड़े प्रारूप में भी शानदार रिकॉर्ड है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 37 मैचों और 37 पारियों में 59.83 की औसत और 88.20 की स्ट्राइक रेट से 1,795 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट ने बनाए थे 765 रन

भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे. विराट को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 11 मैचों में 95 से अधिक की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 था. उन्होंने एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर के नाम 673 रन थे. कुल मिलाकर, दोनों प्रतियोगिताओं में 69 मैचों में, विराट ने 67 पारियों में 61.26 की औसत से 3,002 रन बनाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें