दरभंगा. लनामिवि कर्मचारी संघ 24 जून से विवि मुख्यालय मेंं असहयोग सह कार्य बहिष्कार आंदोलन करेगा. संघ ने यह निर्णय शनिवार को संगठन मंत्री रामसेवक भारती की अध्यक्षता में हुई आपातकालीन बैठक लिया है. बैठक में लगभग तीन दर्जन कर्मचारी मौजूद थे. इसमें लंबित कई मांगों पर चर्चा की गई. कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा माह फरवरी से जून तक का वेतन एवं पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन विश्वविद्यालय पदाधिकारियों का शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील रवैया के कारण वेतन एवं पेंशन भुगतान नहीं किया जा रहा है. पांच माह से लंबित वेतन एवं पेंशन के कारण शिक्षाकर्मी भूखे मरने की स्थिति में है. बैठक में सचिव मनोज कुमार राम ने कहा कि कुलसचिव, वित्तीय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी एवं उप कुलसचिव के मनमाना रवैया के कारण न्यायालय के आदेश एवं परिनियम की अनदेखी की जा रही है. राज्य सरकार के पोर्टल पर वेतन सत्यापन कोषांग पटना द्वारा गलत कटौती करते हुए वेतन एवं पेंशन का डाटा बनाकर अपलोड किया जा रहा है. जबकि शिक्षा सचिव द्वारा वेतन भुगतान की प्रक्रिया को लेकर 20 जून को जारी पत्र में वेतन सत्यापन कोषांग पटना द्वारा निर्धारित वेतनमान पर ही भुगतान करने का कोई वर्णन नहीं किया गया है. संघ का कहना है कि कुलपति की मौजूदगी में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल एवं विवि अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान पांच मार्च को कुछ मांगों पर लिखित एवं मौखिक सहमति बनी थी. तीन महीने के भीतर सभी मांगों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया था. इस पर अमल नहीं होने पर संघ 29 मई एवं सात जून को विश्वविद्यालय प्रशासन को मांगपत्र पत्र दिया. उस पर भी विवि अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया. बाध्य होकर संघ ने 13 जून को आंदोलन की सूचना देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र हस्तगत कराया गया. बावजूद विवि प्रशासन की उदासीनता आंदोलन के बाध्य कर दिया. कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है