-एमसीएच का मामला, पेट दर्द होने पर महिला पहुंची थी-शनिवार को किया हंगामा, उपाधीक्षक से की शिकायत मुजफ्फरपुर. एमसीएच में रातों को लेडिज डाॅक्टर नहीं रह रही हैं. इसकी शिकायत लगातार मरीजों की ओर से की जाती है. बावजूद व्यवस्था सुधर नहीं रही है. बिना इलाज कराये लाैटकर जा रही महिलाओं ने शनिवार काे हंगामा किया. इसके बाद उपाधीक्षक को भी फोन कर शिकायत की. महिलाओं के हंगामा की वजह से कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही. जब गार्ड ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, तो वे मानने को तैयार ही नहीं थे. घंटों बाद लेडिज डॉक्टर आयीं, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. दादर से आयीं अर्पणा व अन्य गर्भवती महिलाओं ने आराेप लगाया कि वे लाेग एमसीएच में जांच के लिए आ रही हैं. लेकिन डॉक्टर सीट से उठकर सर्जरी करने का बहाना कर चली जाती हैं. गार्ड से भी अंदर जाने काे मना करा देती हैं. तीन दिन से वे लाेग लाैट कर जा रही हैं. शनिवार रात पेट में दर्द होने पर वह आयीं. लेकिन डॉक्टर नहीं हैं. कहा जा रहा है कि एसकेएमसीएच जाइये. इसके बाद उपाधीक्षक से शिकायत की गयी. हालांकि इसके बाद एक चिकित्सक एमसीएच भेजी गईं. उन्होंने हंगामा कर रही महिलाओं का इलाज किया. उपाधीक्षक डाॅ एके चाैधरी ने कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत लेडिज डॉक्टर काे एमसीएच भेजकर इलाज करा दिया गया. जिनकी ड्यूटी लगी थी, उनसे जवाब तलब किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है