17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व की टीम बनी चैंपियन

प्रखंड स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट

गोविंदपुर.

खेलो झारखंड के तहत गोविंदपुर प्रखंड स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल बालिका वर्ग का खिताब प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी ने जीत लिया है. वहीं बालक वर्ग का खिताब महेंद्र प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व ने जीता. नगरकियारी की बालिका टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय को 1-0 गोल से पराजित कर दिया, जबकि प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व की टीम ने प्लस टू विद्यालय गोसाईडीह को 3-1 से हरा दिया.

भितिया स्टेडियम में शनिवार को आयोजित खेल में विभिन्न सरकारी स्कूलों की 20 टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, जिप सदस्य नाजिश रहमानी, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, उपाध्यक्ष पारस हांसदा, मुखिया रेखा देवी, डीएन सिंह, सारथी मंडल, झामुमो नेता एजाज अहमद व अताउल्लाह अंसारी, मुमताज अंसारी, माथुर अंसारी आदि ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमें अब जिला स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगी. मौके पर बीइइओ विनोद कुमार पांडेय, डॉ मीरा सिंह, बीपीओ दीपक दा, प्रमोद कुमार, बीआरपी बासुदेव महतो, अजहर हुसैन अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, जमशेद अंसारी , रेफरी धनपति पांडेय, सुदामा महतो, मनोवर हसन, मोइन अंसारी, मनोज शर्मा, राधा मोहन पांडेय, यमुना प्रसाद, तपन मंडल, चिंतामणि प्रसाद, अशोक मंडल, नसीम अंसारी, अयूब अंसारी, सरफराज, किशोर कुमार, मधुलता, सीता सिन्हा, दिव्या, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, अमरनाथ तिवारी, इकबाल अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें