15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग के छात्र की मामले में हिरासत में लिये गये बोकारो के युवक-युवती

पुलिस कर रही पूछताछ, हत्याकांड की वजह जानने में जुटी

वरीय संवाददाता, धनबाद,

गोविंदपुर स्थित वास्तु विहार निवासी 21 वर्षीय अमरदीप भगत उर्फ राहुल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बोकारो के युवक व युवती को हिरासत में लिया है. अमरदीप के मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए शनिवार को धनबाद पुलिस की एक टीम बोकारो जाकर युवक व युवती को हिरासत में लेकर धनबाद ले आयी है. हिरासत में लिये गये युवक का नाम सुधीर शर्मा है. वहीं युवती की पहचान पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है. धनबाद थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की मां सोनी देवी ने बोकारो के युवक-युवती पर हत्या का शक जताया है. सोनी देवी के बयान पर धनबाद थाना की पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अमरदीप के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्याकांड की वजह तलाशने में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य हाथ लगे हैं. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने इंजीनियरिंग छात्र हत्याकांड का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है.

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

: मामले को लेकर धनबाद थाने की पुलिस दामोदरपुर से तेलीपाड़ा के बीच लोगों के घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की जांच में भी इस हत्याकांड से जुड़े कुछ सुराग हाथ लगे हैं.

लाॅ कॉलेज मैदान में घायल पड़ा मिला था अमरदीप :

शुक्रवार की अहले सुबह दामोदरपुर के लॉ कॉलेज मैदान में अमरदीप भगत उर्फ राहुल घायल अवस्था में पाया गया था. उसे दो गोली मारी गयी थी. स्थानीय लोगों ने राहुल को घायल अवस्था में सबसे पहले देखा था. राहुल के मोबाइल से लोगों ने उसके घरवालों को जानकारी दी. उसके पिता जयप्रकाश भगत लोगों की मदद से उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें