22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने से विवि शिक्षकों को हुआ नुकसान

बीबीएमकेयू शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की चेतावनी

धनबाद.

पीके राय मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीबीएमकेयूटीए के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने की. बैठक का मुख्य एजेंडा 2008 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नति एवं पेंशन था. 2008 में नियुक्त शिक्षकों को 16 वर्ष से प्रोन्नति नहीं मिली है. वे आज भी न्यूनतम वेतनमान पर काम कर रहे हैं. 2012, 2017, 2020 में ही 7000, 8000 एवं 9000 का एजीपी मिलना था. समय पर प्रोन्नति मिल जाती तो आज एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पद पर होते. विवि में विभिन्न प्रशासनिक पदों की योग्यता रखते. झारखंड सरकार ने कर्मचारियों और कॉलेज शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना की घोषणा तो कर दी है, लेकिन विश्वविद्यालय और कालेज के शिक्षक व कर्मचारी आज तक इसके लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. निर्णय लिया गया कि बीबीएमकेयूटीए का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री, जेपीएससी चेयरमैन, एचआरडी के प्रधान सचिव से मिलकर दोनों मुद्दों पर मांग रखेगा. अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षकों की मांग समय पर पूरी नहीं की तो शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर डॉ शर्मिष्ठा बनर्जी, डॉ बीएन सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ डीके चौबे, डॉ मंतोष पांडे, डॉ अशोक मंडल, सत्येंद्र कुमार, डॉ किरोन रश्मि टोप्पो, डॉ राहुल, डॉ अजीत नारायण दास, डॉ अनामिका कुजूर, डॉ अविनाश कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें