वरीय संवाददाता, धनबाद,
शराब के नशे में पुलिस से उलझे भूली के दो युवकों को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. शुक्रवार की रात बिनोद बिहारी चौक के पास पुलिस ने भूली के रहने वाले नीरज कुमार पासवान व नरेंद्र कुमार को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान दोनों युवक पुलिस से उलझ गये थे. बाद में पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी. इसी दौरान पॉलिटेक्निक रोड के पास पुलिस जीप के चालक का हाथ दांत से काट कर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाना ले आयी. शनिवार को दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया.यह भी पढ़ें
हटिया मोड़ में कार-ऑटो की टक्कर
धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हटिया मोड़ के पास शनिवार की देर शाम कार और ऑटो में टक्कर हो गयी. इस घटना से किसी को चोट नहीं आयी है. शनिवार की शाम ऑटो स्टेशन से पुलिस लाइन की ओर जा रहा था. इसी बीच ऑटो विपरित दिशा से आ रही कार से जा टकराई. इस टक्कर में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इससे कुछ देर के लिए धनबाद-सरायढेला मुख्य सड़क जाम हो गया. बाद में दोनों वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ी लेकर चले गए.आमने-सामने से दो वाहनों में टक्कर :
पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह सड़क पर डीवीसी यात्री शेड के पास शनिवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे दो एसयूवी वाहनों में आमने सामने से टक्कर हो गयी. इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. एक वाहन शादी समारोह से वापस मुनीडीह लौट रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है