17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माह से राशन कार्ड में नहीं जुड़ा एक भी व्यक्ति का नाम, तीन प्रखंडों में 3000 आवेदन पेंडिंग

हाल निरसा, एग्यारकुंड व केलियासोल प्रखंड का

हाल निरसा, एग्यारकुंड व केलियासोल प्रखंड का आपूर्ति विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे लोग प्रतिनिधि, निरसा निरसा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड निरसा, एग्यारकुंड व केलियासोल में पिछले सात माह से राशन कार्ड में लोगों का नाम में जुड़ने से लोग परेशान हैं. तीनों प्रखंड में करीब तीन हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं. इससे केंद्र व राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से लोग वंचित हो रहे हैं. नवंबर 2022 से सभी कोटि के राशन कार्ड में एक भी व्यक्ति का नाम नहीं जुड़ पाया है. प्रज्ञा केंद्र से लोग ऑनलाइन करवा कर प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के पास इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है. विदित हो कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि सूबे में पांच लाख नये राशन कार्ड बनाये जायेंगे. लेकिन आपूर्ति विभाग का हाल यह है कि लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते परेशान हैं. विभाग की उदासीन रवैया के कारण हजारों राशन कार्ड के आवेदन कई माह से पेंडिंग हैं. साइट में प्रोब्लम के कारण नहीं जुड़ रहा है नाम : एमओ इस संबंध में खाद आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी अर्चना का कहना है कि 22 नवंबर 2022 से एक भी नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया है. साइट में प्रॉब्लम के कारण लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ रहा है. सैकड़ों आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए घर के मुखिया के मोबाइल से लिंक होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें