13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में मानसून ने दी दस्तक, जिले भर में 28 मिमी हुई बारिश

21 व 22 को वैसे भी मानसून के प्रवेश की संभावना जतायी गयी थी. संभावना के अनुरूप मौसम साथ दे रहा है तीन-चार दिनों के अंदर पूरे राज्य में मानसून का फैलाव हो जायेगा.

गोड्डा. गोड्डा में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज जिले में प्री मानसून वर्षा हुई है. जिले भर में 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मालूम हो कि एक दिन पहले ही झारखंड में मानसून का प्रवेश हो गया है. गोड्डा जिले में साहिबगंज और पाकुड़ के रास्ते मानसून का प्रवेश हुआ है. बारिश होने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में चली है. इसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. दिन के 11:00 अचानक मौसम ने करवट ली और जिले भर में हॉकी वर्षा हुई. मालूम हो पूरे जिले में ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. ऐसे में शनिवार को हुए मानसून वर्षा से लोगों को निश्चित रूप से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश के अनुसार राज्य में मानसून का प्रवेश हो चुका है. 21 व 22 को वैसे भी मानसून के प्रवेश की संभावना जतायी गयी थी. संभावना के अनुरूप मौसम साथ दे रहा है तीन-चार दिनों के अंदर पूरे राज्य में मानसून का फैलाव हो जायेगा. ऐसे में राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. श्री राजेश ने बताया कि और भी आगे मानसून सामान्य रहेगा. अच्छी बारिश होने की संभावना है. वर्षा होने के साथ ही गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश होने से एक और जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं खेती की दृष्टिकोण से भी बढ़िया है. बारिश होने से खेतों में लगे मूंग की फसल लहलहा जायेगी. साथी किसान धान की बुवाई के लिए बिचड़ा तैयार करने में जुट जायेंगे. ज्ञात होगी धान की बुआई के लिए किसानों के द्वारा अब तक बिचड़ा तैयार नहीं किया गया है रोहन और मृगिश्रा नक्षत्र में एक बूंद भी बारिश जिले में नहीं हुई थी. ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए भी राहत प्रदान करने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें