प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के पूर्व मुखिया गोरख ठाकुर को पुलिस ने आठ दिनों बाद यूपी के मथुरा-वृंदावन से सकुशल बरामद कर लिया है़ देर शाम थाना पहुंचने पर पूछताछ की गयी है. मालूम हो कि पूर्व मुखिया के लापता होने के बाद पत्नी ने दो दिनों बाद अपने पति के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उसमें एक पूर्व मुखिया और एक अन्य लोगों को नामजद करते हुए आरोपी बनाया था. वहीं मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो टीम लगातार पूर्व मुखिया गोरख ठाकुर की बरामदगी को लेकर अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच विशेष टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि लापता पूर्व मुखिया यूपी के वृंदावन में हैं. थानेदार उमाकांत सिंह ने बताया कि लापता पूर्व मुखिया को सकुशल बरामद कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है़ न्यायालय में उनका बयान दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है