17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से दुष्कर्म का प्रयास, तीन हिरासत में

डोमजूर थाना अंतर्गत पाकुड़िया ब्रिज के नीचे एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

संवाददाता, हावड़ा . डोमजूर थाना अंतर्गत पाकुड़िया ब्रिज के नीचे एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पीड़िता को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर पर जख्मों के निशान हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस तीन ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को महिला गाय चरा कर अपने बेटे के साथ घर लौट रही थी. इसी समय पाकुड़िया में सड़क किनारे एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. मां और बेटा कार्यक्रम देखने लगे. कुछ देर बाद बेटा गाय लेकर घर चला गया, जबकि उसकी मां कार्यक्रम देखती रही. रात 10 बजे स्थानीय लोगों ने एक महिला को पाकुड़िया ब्रिज के नीचे अचेतावस्था में पड़ा देख पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को दिये अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि वह रेलवे लाइन के किनारे से होकर घर लौट रही थी. इसी समय तीन युवक उसे पकड़ कर झाड़ी में ले गये और दुष्कर्म करने की कोशिश की. पुलिस ने पाकुड़िया ब्रिज के पास से तीन ट्रक चालकों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें