जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को दिल्ली में हाेगी संवाददाता, पटना राज्य में 65 फीसदी आरक्षण रद्द करने के हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जायेगी. वहां मजबूती से अपना पक्ष रखेगी. वहीं नीट मामले में फिलहाल जांच चल रही है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को नयी दिल्ली में हाेगी. इसमें हाल के चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. यह जानकारी राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रेसवार्ता में दी. इस मिलन समारोह में पूर्व मंत्री हेमराज सिंह ने अपने पुत्र धनराज सिंह और समर्थकों सहित जदयू की प्राथमिक सदस्यता ली. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए ने 175 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनायी है. हमें पूरा विश्वास है कि बिहार विधानसभा चुनाव में 2010 वाला इतिहास दोहराया जायेगा. नीट का मामला लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा: पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीट परीक्षा विवाद पर पार्टी के संजय कुमार झा ने कहा कि यह मामला लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले में तेजस्वी यादव के निजी सहायक की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है. प्रामाणिक आंकड़ों के आधार पर बढ़ा था आरक्षण का दायरा इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जातीय गणना के आंकड़ों को आधार बनाकर संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार शोषित, वंचित और कमजोर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पूरी गंभीरता से प्रयत्नशील है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है