25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानांतरण को लेकर मिल रहे सैकड़ों आवेदन, अगले सप्ताह होना है फैसला

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है.

स्थानांतरण को लेकर मिल रहे सैकड़ों आवेदन, अगले सप्ताह होना है फैसला

संवाददाता, पटना

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. जून का महीने में ही विभाग में विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग की जाती है. एक ही स्थान पर तीन वर्षों से काम कर रहे पदाधिकारियों और अधिकारियों को यह उम्मीद है कि सरकार द्वारा उनका ट्रांसफर किया जायेगा, इसको लेकर हर दिन स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों आवेदन पत्र जमा किया जाये रहे हैं. इसमें चिकित्सक, चिकित्सक दंपत्ति, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ, डेंटल चिकित्सक सहित सिविल सर्जन और क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल है. जून का पहला पखवारा लोकसभा चुनाव में गुजर गया है. स्थानांतरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास अब सात दिनों का समय है. इसी के दौरान विभाग के स्तर पर सिविल सर्जनों, चिकित्सा पदाधिकारियों, अधीक्षकों, उपाधीक्षकों, नर्सिंग के कर्मियों के स्थानांतरण की सूची तैयार की जानी है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभाग के पास मिल रहे आवेदन पत्रों पर अभी तक किसी तरह का विचार नहीं किया जा रहा है. हर दिन विभाग को दर्जनों की संख्या में स्थानांतरण को लेकर आवेदन पत्र मिल रहा है. जीएनएम कर्मियों का कहना है कि उनका पिछले चार साल से स्थानांतरण ही नहीं किया गया है. इसी प्रकार से दूर -दराज के क्षेत्र में पदस्थापित महिला चिकित्सकों का भी कहना है कि उन्होंने भी ट्रांसफर को लेकर आवेदन दिया है. इस महीने में राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसरों के अलावा अन्य कर्मियों का ट्रांसफर किया जाना है. ट्रांसफर को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन मई में ही कर दिया है. अभी तक इस कमेटी द्वारा विभाग को प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने को लेकर एक भी बैठक नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें