MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना रविवार सुबह तीन बजे के करीब की बताई जा रही है. बीजेपी नेता की पहचान मोनू कल्याणे के रूप में हुई है जो प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे. कल्याणे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के बीजेपी नेता कल्याणे के घर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, मोनू कल्याणे रैली की तैयारियों के लिए बैनर पोस्टर्स के काम में लगे हुए थे. वह पोस्टर्स लगवाकर लौट रहे थे. जब तड़के तीन बजे कल्याणे चिमनबाग चौराहे पर पहुंचे तो अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. गोली लगने से घायल कल्याणे को उनके दोस्त तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Read Also : MP News : इंदौर के अस्पताल के आईसीयू में आग, धुआं भरने के बाद तोड़े गए कांच, जानें पूरा मामला
हत्या के पीछे आपसी विवाद
बीजेपी नेता मोनू कल्याणे को गोली मारने के आरोपी चिमनबाग इलाके के ही बताए जा रहे हैं. हत्या के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल इलाके में तनाव न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.