21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शत्रुघ्न’ से ‘खेसारी’ बनकर आज करोड़ों के मालिक हैं ये Bhojpuri Superstar

खेसारी लाल यादव को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह ट्रेंडिंग स्टार में से एक हैं। न केवल उनके गाने बल्कि फिल्में भी ब्लॉकबस्टर हैं. आइए जानते हैं कि वह प्रति माह करोड़ों रुपये कैसे कमाते हैं?

Bhojpuri superstar खेसारी लाल यादव इन दिनों ‘रंग दे बसंती’ को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर वास्तव में शानदार प्रदर्शन रहा है. खेसारी का कोई भी गाना या फिल्म इंटरनेट पर छा जाता है. यही कारण है कि उनको ‘हिट मशीन’ बोला जाता है. वह सिर्फ फिल्मों या गानों से ही नहीं बल्कि स्टेज परफॉर्मेंस से भी कमाई करते हैं.

Khesari Lal Yadav Wife
'शत्रुघ्न' से 'खेसारी' बनकर आज करोड़ों के मालिक हैं ये bhojpuri superstar 2

खेसारी लाल यादव ने खुद ही इंटरव्यू में बताया था कि उनको एक बार में 3-4 स्टेज शो करते हैं और उनके लिए 10 लाख चार्ज करते हैं.

स्टेज शो से होती है इतनी कमाई

वह अपने करीबी लोगों से कम फीस लेते हैं. वह उनसे केवल 3-4 लाख लेता है. इसका मतलब है कि वह स्टेज शो से लगभग 30-40 लाख रुपये कमाते हैं. एक फिल्म के लिए उनकी फीस भी काफी अच्छी है. खेसारी को एक फिल्म से कम 50-60 लाख रुपए लेते हैं.

also read- Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘हाथी लेबे घोड़ा लेबे’ यूट्यूब पर हिट, 80 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ फैंस बोले- “यही तो चाहिए था”

also read- Bhojpuri Song : खेसारी और काजल का ये गाना अब 51 करोड़ के पार, हर 30 सेकंड पर बढ़ रहे व्यूज 10 लाख है एक गाने का चार्ज!

एक महीने की इतनी है इनकम

अगर स्टेज शो और फिल्म की इनकम मिल जाए तो एक करोड़ के करीब एक महीने में ही कमा लेते हैं. अगर म्यूजिक वीडियो की बात करें तो खेसारी को एक गाने के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

कितनी है खेसारी की नेटवर्थ?

खेसारी की नेटवर्थ 14 करोड़ बताई जाती है. उन्होंने 2023 में लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी थी, जिसकी मार्केट में वैल्यू करीब 2-2.5 करोड़ है. एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति है. भोजपुरी स्टार के पास मुंबई में 18-20 करोड़ की प्रॉपर्टी है.

also read- Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह ने दिखाए ‘लईकिन के तेवर’, मुंह में है सिगार और हाथों में बंदूक

also read- Ravi Kishan का कास्टिंग काउच पर छलका दर्द, शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस कहा- लेट नाइट घर पर बुलाया…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें