14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपीनाथपुर हिंसा के बाद मुफस्सिल थाना में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में बीते दिनों घटित घटनाओं को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. गोपीनाथपुर से सटे हरिहरा, हरिगंज, गंधाईपुर गांव के लोगों ने भाग लिया.

पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में बीते दिनों घटित घटनाओं को लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा समेत गोपीनाथपुर से सटे हरिहरा, हरिगंज, गंधाईपुर गांव के लोगों ने भाग लिया. बैठक में घटना को लेकर खेद प्रकट किया गया. एसडीपीओ श्री आजाद ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण बकरीद पर्व के दिन माहौल बिगड़ गया. ग्रामीणों के सहयोग व प्रशासन की तत्परता से अभी पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. कहा कि ऐसी सूचनाएं आ रही थी कि कुछ निर्दोष व्यक्तियों के नाम भी आए हैं, जिन्हें जानबूझकर फंसाया गया है. ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के अनुसार निर्दोष व्यक्तियों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी नहीं होगी, वहीं दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे. उचित जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त वातावरण में जीवन व्यतीत करें. ग्रामीणों की मांग है कि गांव में एक पुलिस पिकेट होना चाहिए. कहा कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर विचार किया जा रहा है. पुलिस पिकेट के लिए कुछ प्रावधान है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा. बैठक में आसपास के ग्रामीणों के सहयोग को लिए आभार जताया. कहा कि ग्रामीणों का अपार सहयोग मिला है. सभी धन्यवाद के पात्र हैं. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, यह हमेशा प्रयास होना चाहिए. पुलिस प्रशासन हमेशा ग्रामीणों के साथ है. बता दें कि 17 जून को प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में हिंसक झड़प की घटना का मामला प्रकाश में आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें