सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने जुस्को के एमडी को लिखा पत्र
जमशेदपुर :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जुस्को के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा को पत्र लिखकर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया है. कहा कि जुगसलाई स्थित टाटा स्टील पावर हाउस नंबर-3 गेट के सामने जुस्को द्वारा बनाये गये स्पीड ब्रेकरों से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष श्री मूनका ने इन स्पीड ब्रेकरों को बदलकर इसके स्थान पर कम झटका देने वाले सामान्य स्पीड ब्रेकरों को लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये जुस्को द्वारा स्पीड ब्रेकरों का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसकी बनावट ऐसी है कि यह राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, क्योंकि इससे वाहन चालकों को काफी झटके लग रहे हैं और इन झटकों की वजह से किसी भी वक्त किसी वाहन चालक की रीढ़ की हड्डी टूटने का अंदेशा है. जुस्को इस पर तुरंत ध्यान देते हुए सामान्य स्पीड ब्रेकर वहां लगाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है