23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा चलाएगा सदस्यता अभियान, यूपी के सभी ब्लॉक में होगी संगोष्ठी

Old Pension Scheme: अटेवा नई ताकत के साथ पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ेगा. इसके लिए संगठन सदस्यता अभियान चलाएगा. अटेवा और एनएमओपीएस मिलकर पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करा चुके हैं.

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) के लिए ऑल टीचर्स इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (ATEWA) संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाएगा. इसके लिए 15 जुलाई से 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा. इसके अलावा 1 से 9 अगस्त तक प्रदेश के सभी ब्लॉक में ‘न्यू पेंशन स्कीम-निजीकरण देश के लिए घातक’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्रदेश, मंडल व जिला पदाधिकारियों की रविवार को हई बैठक में ये फैसला लिया गया.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली बना बड़ा मुद्दा

लखनऊ कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई बैठक में अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी शामिल हुए. सर्व सहमति से पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) की लड़ाई को मजबूत करने के लिए संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने, जनजागरण के लिए गोष्ठी का आयोजन करने पर सहमति बनी. विजय कुमार ‘बंधु’ ने इस मौके पर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोकसभा चुनाव का अहम मुद्दा रहा है. अब पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए हमें संगठन को मजबूत करना होगा.

कर्मचारियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण

प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट में अपनी ताकत दिखाई है. जिसके कारण प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लिया है. ये कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है. सरकार अपने इस निर्णय पर विचार करे और इसे वापस ले. अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय व मंत्री विजय प्रताप बूढ़नपुरी ने कहा कि सरकार लगातार निजीकरण करती जा रही है. जिसके कारण पेपर लीक की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

विभिन्न कर्मचारी संगठन अटेवा के साथ

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशाराम व संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने कहा कि कई राज्यों में अटेवा-एनएमओपीएस (ATEWA/NMOPS) के कारण ही पुरानी पेंशन बहाल (Old Pension Scheme) हुई है. प्रदेशीय सलाहकार ओमप्र काश कनौजिया व प्रदेश महिला प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर प्रदेश के कर्मचारियों को न्याय दे. प्रदेशीय सलाहकार नरेंद्र यादव व चंद्रहास सिंह ने कहा कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन की लडाई लड़ रहा है. सभी कर्मचारी संगठन अटेवा का साथ दें.

उन्नाव में नई कार्यकारिणी

विजय कुमार बंधु ने बताया कि संघठन की मजबूती के लिए उन्नाव संगठन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अर्पित मिश्रा को जिला संयोजक, राजकरन को महामंत्री व अंबरीष कुमार को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. हाथरस के महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनीता भारती व गौतमबुद्ध नगर का महामंत्री जगबीर भाटी को मनोनीत किया गया.

बैठक में ये हुए शामिल

अटेवा (ATEWA) की बैठक का संचालन डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी ने किया. इसके अलावा चंद्रहास सिंह, डॉ. राजेश कुमार, राकेश रमन, संजय उपाध्याय, रवींद्र वर्मा नवाब, जनार्दन शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, सुफियान अहमद, पंकज गुप्ता, रजत प्रहरी , डॉ. भूरी सिंह, अखिलेश यादव, संदीप पटेल, अवनीश कुमार, विश्वनाथ मौर्य, डॉ. ज़ैनुल खान, जुग्गी लाल वर्मा, मो. इरफान, सुनील वर्मा, अंजना सिंह, सरफराज खान, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, मनोज बंसल, विवेक कुमार, रमेश, शिवलाल, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, हरे गोविंद, यश राठौर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें