11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा के कारण बिगड़ रहे रिश्ते, परिवार हो रहा बर्बाद

आधुनिकता के दौर में नशा सेवन फैशन, मौज-मस्ती व स्टेटस सिंबल बन गया है. यही फैशन कब मौत के करीब पहुंचा देता है, पता ही नहीं चलता. सच यही है कि नशा का सेवन किसी भी रूप में ठीक नहीं है. यह शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ-साथ परिवार व रिश्ते का बर्बाद कर रहा है.

  • नशा सेवन के आदी युवा पहुंचा रहे शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि
    Jamshedpur Brown sugar news: आधुनिकता के दौर में नशा सेवन फैशन, मौज-मस्ती व स्टेटस सिंबल बन गया है. यही फैशन कब मौत के करीब पहुंचा देता है, पता ही नहीं चलता. सच यही है कि नशा का सेवन किसी भी रूप में ठीक नहीं है. यह शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ-साथ परिवार व रिश्ते का बर्बाद कर रहा है. नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ बन जाता है. यह इस कदर भयावह रूप ले लेता है कि अगर नशे का आदी हो चुके लोगों को नशा करने के लिए रुपये नहीं मिले, तो वह किसी भी हद को पार कर सकता है. नशे को लेकर शहर में कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. किसी ने नशे के लिए अपने परिवार को मार डाला, तो किसी ने दोस्त तक की हत्या कर डाली.
    Olidih : ब्राउन शुगर के लिए पति ने मारा चाकू, पत्नी ने किया केस
    उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर-1 के रहने वाले जितेंद्र सिंह ब्राउन शुगर के आदी हो गये. नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर उन्होंने अपना होश खो दिया. एक दिन उन्होंने ब्राउन शुगर के लिए पत्नी अंजू से रुपये मांगे, लेकिन पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो रात में चाकू से पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पति के नशे से तंग आकर अंजू ने थाना में आवेदन दिया और फिर पति पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से शिकायत भी की. महिला ने बताया कि नशे के कारण पति अक्सर घर में मारपीट करता है.
Brown
फाइल फोटो

MGM : नशा को लेकर दो परिवार बर्बाद, दोस्त का गला काट लेकर घूमता रहा
एमजीएम थाना क्षेत्र के कुदलुंग गांव में शराब पिलाने के विवाद में मिथुन टुडू ने अपने ही खास दोस्त निमाई महतो (60 वर्ष) का दावली से सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वह नशे की हालत में सिर लेकर इधर-उधर घूमता रहा. घटना के बाद मिथुन टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिथुन टुडू और निमाई महतो दोनों खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे, लेकिन एक की हत्या होने और दूसरे के जेल जाने से दोनों परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. मिथुन टुडू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों (मिथुन और मृतक निमाई महतो) साथ में शराब पीते थे. एक दिन मिथुन और दूसरे दिन निमाई महतो शराब पीने का खर्च देता था. चार दिन पूर्व मिथुन ने निमाई महतो को शराब पिलाई थी, लेकिन दूसरे दिन निमाई महतो ने शराब नहीं पिलाई. इस कारण दोनों में विवाद हुआ था. उसके बाद मिथुन ने शराब पीकर आया और निमाई को सबक सिखाने की धमकी दी थी. फिर सुबह- सुबह निमाई को अकेला पाकर मिथुन ने दावली से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.
Birsanagar : नशे के लिए रुपये नहीं देने पर पत्नी का गला रेता
बिरसानगर गरुढ़बासा की रहने वाली दीपाली कर्मकार का पूरा परिवार आज नशे के कारण बर्बाद हो गया. उनके पति नशा के काफी आदी हो गये थे. इस कारण से वह कोई काम नहीं करते. दीपाली ही परिवार काे पालने का काम करती थी, लेकिन नशे की लत ने उसके परिवार को बर्बाद कर दिया. दीपाली ने जब नशे के लिए पति मनोज को रुपये नहीं दिये, तो मनोज कर्मकार ने बीच सड़क में पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के दिन दीपाली कर्मकार बेटी अलोका का इलाज कराने के लिए लोयोला बीएड कॉलेज के समीप एक क्लीनिक गई थी. क्लीनिक बंद होने के कारण दीपाली वहां बैठकर डॉक्टर का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दीपाली का पति मनोज कर्मकार वहां पहुंचा. उसने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. रुपये नहीं देने पर दोनों में बहश हो गयी. उसके बाद मनोज पास के एक दुकान से चाकू लेकर आया और पत्नी की गला रेत कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद बेटी अलोका ने हिम्मत जुटाई और दीपाली को लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां दीपाली ने दम तोड़ दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें