15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2024: ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 में केवल 813 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कदाचार के आरोप में 63 बाहर

NEET UG 2024: नीट-यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों की रविवार 23 जून को परीक्षा हुई. जिसमें केवल 813 ने दोबारा परीक्षा दी.

NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बताया, आज दोबारा NEET UG 2024 की आयोजित हुई परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

63 अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में बाहर

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया, देशभर से 63 अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से बाहर कर दिया गया. बिहार से 17 अभ्यर्थियों को NEET परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में परीक्षा से बाहर कर दिया गया. जबकि गोधरा के केंद्रों से 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया.

7 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. पांच मई को नीट-स्नातक की परीक्षा के दौरान जिन छह केंद्रों पर परीक्षा देर से शुरू हुई वहां समय की हानि की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कम से कम 52 प्रतिशत – 1,563 उम्मीदवारों में से 813 – रविवार को पुनः परीक्षा में शामिल हुए.

सीबीआई ने नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच संभाली, प्राथमिकी दर्ज

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को भी अपने दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक संदर्भ के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नया मामला दर्ज किया है. मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मानते हुए शनिवार को जांच सीबीआई को सौंप दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें