29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दस घायल

नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में रविवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया

प्रतिनिधि, जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में रविवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगा. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से छह तथा दूसरे पक्ष से चार सहित कुल दस लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में एक पक्ष से महिसौड़ी मोहल्ला निवासी महेंद्र पासवान की पुत्री पायल कुमारी, वीरू पासवान, विकास पासवान, सुरेंद्र पासवान, नीरज पासवान, उपेंद्र पासवान शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से सतीश पासवान के पुत्र बबलू पासवान, चंद्र पासवान के पुत्र दिनेश पासवान, गरीब पासवान के पुत्र विनोद पासवान, संजो पासवान, विनय पासवान शामिल है. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना को सूचना दी गयी है. एक पक्ष से घायल विकास पासवान ने बताया कि मैं अपने जमीन पर घर बनाने को लेकर गड्ढा खोद रहा था. इसी दौरान दिनेश पासवान, विनय पासवान, आकाश पासवान, चंदा कुमारी, संजय पासवान उर्फ बोधी पासवान, साजो पासवान, रोहित पासवान, विनोद पासवान दीनानाथ पासवान, सुनीता देवी, पूजा देवी आयी और अचानक लाठी डंडा से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे मेरे परिजनों को भी इन लोगों ने ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया. विकास पासवान ने बताया कि उक्त लोग पूर्व में महिसौड़ी चौक पर भी पुलिस टीम पर हमला किया था, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा बताया गया कि मेरी जमीन पर ये लोग जबरदस्ती घर बनाना चाह रहा था. जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट शुरू की जिससे हम लोग घायल हो गये. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दो पक्षों में भूमि विवाद में मारपीट होने की सूचना मिली है. दोनों पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें