18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देखे सपने को पूरा किया : मेनका

जमशेदपुर भाजपा ने जिला व मंडल कार्यालय पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष व प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने रविवार को जिला एवं मंडल स्तर पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया. साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि आज हम ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान व दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण किया था. जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सात दशक पहले जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र -एक संविधान बनाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे मायनों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे. मौके पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, राजकुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, चिंटू सिंह, रीता मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, राजन सिंह, मनोज कुमार सिंह, कल्याणी शरण, विकास सिंह, जटाशंकर पांडेय, योगेश मल्होत्रा, रमेश हांसदा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह आदि मौजूद रहे.

विभिन्न मंडलों एवं बूथों पर मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों के मंडल कार्यालय एवं मंडल अधीन बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाया गया. जमशेदपुर महानगर के सभी 28 मंडलों में भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें