23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल लड़ रहा जिंदगी से जंग

बौंसी थाना में मामला दर्ज

अररिया. जिला के रानीगंज प्रखंड के बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी गांव में में 15 दिन पूर्व पारिवारिक भूमि विवाद में आपस में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायल को रानीगंज अस्पताल ले जाया गया. हालात बेहतर नहीं देखते हुए वहां के डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सभी घायल का अभी सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज चल रहा है. घायल फरहत व फारूक की हालत नाजुक है जो जिंदगी से जंग लड़ रहा है. दोनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. फरहत व फारूक की पुत्री चांदनी नासरीन ने इस मामले की लेकर बौंसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया की ये पूरा मामला भूमि विवाद का है पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. दर्ज प्राथमिकी में चांदनी नासरीन ने बताया की बौंसी वार्ड संख्या 13 हारून टोला थाना बौंसी जिला अररिया की रहने वाली हूं. 15 जून को रात के 11 बजे मो अय्यूब, मो मुश्ताक, मो वकास , मो जाबिर, मो कासिम, इमरान रियाज, सोफिया, अनवरी, जकिया आदि ने भीड़ पर जमा कर लाठी फरसा व तलवार से अचानक मेरे पिता फारूक, माता फरहत व बहन तूबा नसरीन पर जान लेवा हमला कर दिया. जिसमे मेरे पिता व माता के सर पर गंभीर चोट लगी है. जो पूर्णिया में जिंदगी से जूझ रहे हैं. चांदनी नासरीन ने इस मामले को लेकर बौंसी थाना में मामला दर्ज कराया है. इस मामले की लेकर उन्होंने एसपी अररिया, डीआइजी के अलावा कई अन्य जगहों पर प्रतिलिपि भेजा है. दिए गए आवेदन में उन्होंने पूरे मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं कर सके. इस मामले में जब बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान से बताया कि ये आपस में भूमि विवाद का मामला है. इसको लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हुई है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना दोनों पक्ष की ओर से हुई है. इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से लोग घायल हैं. इस मामले में उन्होंने एक की गिरफ्तारी की बात कही है. बताया की मामले का अनुसंधान चल रहा है, कोई दोषी नहीं बच पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें