10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के के ठठेरा में छुपा अज्ञात महिला का शव बरामद

मक्के के ठठेरा में छुपा अज्ञात महिला का शव बरामद

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के तमकुल्हा बहियार में रविवार की सुबह मक्के के ठठेरा में छुपा 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. बरामद शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों के इकठ्ठा होने पर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. जानकारी के अनुसार बरैठ पंचायत के तमकुल्हा गांव स्थित बहियार में खेत में काम करने गये लोगों को काफी दुर्गंध आयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बहियार में जमा मक्के के ठठेरा के नीचे सड़े गले अवस्था में अज्ञात महिला का शव पाया गया. बरामद शव को देख ऐसा जान पड़ता था कि करीब एक सप्ताह पूर्व महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ठठेरा के नीचे छुपा दिया गया. बरामद शव की स्थिति इस तरह थी कि हत्या उसकी किस तरह की गयी हो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ……………………………………………………………………………………. तीन वारंटी गिरफ्तार सलखुआ . सलखुआ पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि विभिन्न कांड के आरोपी जो काफी समय से फरार चल रहा था. जिसके विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर पुअनि सुधीर कुमार ने उटेसरा गांव से मनोज कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं गोसपुर गांव से चानो यादव एवं मनोज यादव को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें