24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकनवाडीह गांव में चोरी की तीन बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल, जामताड़ा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा

विशु कुमार मुर्मू उर्फ बाबूश्वर मुर्मू के घर के पीछे मैदान में तीन बाइक को जब्त किया गया

जामताड़ा. बिंदापाथर पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चकनवाडीह गांव में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक को जब्त किया है. जबकि एक युवक को गिरफ्तार करने में सफल रहा. इसको लेकर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा के नेतृत्व में चकनवाडीह गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान विशु कुमार मुर्मू उर्फ बाबूश्वर मुर्मू के घर के पीछे मैदान में तीन बाइक को जब्त किया गया. वहीं, युवक विशु कुमार मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. बताया कि जब्त बाइक के सत्यापन में पता चला कि दो बाइक चोरी की बाइक है. तीसरा बाइक का सत्यापन किया जा रहा है. जबकि एक बाइक की चोरी धनबाद जिले से हुई थी. इस संबंध में बिंदापाथर थाना कांड संख्या 47-2024 धारा 411, 414, 420, 34 भादवि के विरुद्ध चकनवाडीह गांव के विशु कुमार मुर्मू, देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के जोबड़ा-अलकबारा निवासी फिलिप मुर्मू के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त बाइक किसी का हेड लाइट बदला हुआ है तो किसी का नंबर प्लेट तोड़ा हुआ है. कांड अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में बाइक चोरी कर बिक्री करने के लिए खरीदने की बात स्वीकार की गयी है. वहीं, एक अन्य आरोपी फिलिप मुर्मू फरार है.

छापेमारी में ये थे शामिल:

थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा, एसआइ बलभद्र पूर्ति, राकेश रंजन, योगेंद्र कुमार शर्मा, मनोहर महथा आदि पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें