ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 नौमानी मोहल्ला पलासी के एक मजदूर की असम में बिजली के खंभा से गिरकर मौत हो गयी. मृतक मजदूर पलासी निवासी मो इदरिश अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र शाबीर अंसारी है. जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर शाबीर अंसारी छह दिन पहले मजदूरी करने असम गया था. इस बीच असम के गोलपाड़ा जिला के सोनाली में मजदूरी का काम करने के लिए बिजली के खंभा पर चढ़ा व खंभा से ही रविवार दोपहर मजदूर शाबीर जमीन पर गिर गया. जमीन पर घायल पड़े मजदूर को बगल में काम कर रहे साथी मजदूर ने आनन-फानन में गोलपाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया. गोलपाड़ा जिला के पुलिस प्रशासन ने मृतक मजदूर शाबीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव को साथी मजदूर को सौंप दिया. मृतक शाबीर अंसारी 04 भाई व एक बहन में बड़ा भाई से छोटा है. वे अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे. मृतक मजदूर का शव सोमवार को असम से अररिया लाने की बात परिजनों ने बताया. इधर घटना की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
तीन वारंटी गिरफ्तार
ताराबाड़ी.
बैरगाछी ओपी पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में ओपीध्यक्ष कुमारी जूली ने बताया कि रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत रंगदाहा निवासी स्व तैयब के पुत्र वसीक व महमूद आलम पर कोर्ट से वारंट निर्गत था. जिसे शनिवार संध्या बैरगाछी चौक से गिरफ्तार किया गया है. वहीं बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 अंतर्गत मानिकपुर लक्ष्मीपुर निवासी स्व जाबुन साह के पुत्र श्रीप्रसाद साह को उसके घर से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. तीनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है