23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण और फिरौती मामले में चंदवा नाजीर सहित तीन गिरफ्तार

पिकअप वाहन के चालक शफीक अंसारी का अपहरण कर फिरौती व मारपीट करने के मामले लातेहार पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

लातेहार. पिकअप वाहन के चालक शफीक अंसारी का अपहरण कर फिरौती व मारपीट करने के मामले लातेहार पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में चंदवा प्रखंड का नाजीर रोशन उपाध्याय (बानपुर लातेहार), दीपक कुमार (रांची तुपुदाना) व परितोष सिंह (बाइपास चौक, लातेहार) के नाम शामिल हैं. दीपक व परितोष रिश्तेदार हैं. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया है. पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे पिकअप वाहन (जेएच01 एफएफ-5302) को लेकर शफीक अंसारी गढ़वा से लातेहार होते हुए लोहरदगा स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान शहर के जुबली चौक के समीप रोशन उपाध्याय की कार को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वाहन कार से सट गया. इसके बाद कार पर सवार तीनों युवकों ने पिकअप का पीछा कर किनामाड़ के पास उसे पकड़ लिया. इसके बाद चालक शफीक अंसारी का अपहरण कर मारपीट करते हुए उसे अपने साथ सतबरवा पलामू ले गये. वहीं पिकअप वाहन को होटवाग के समीप एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया. चालक का अपहरण करने के बाद उसके पास से 78 हजार रुपया लूट लिया और 25 हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाया. इसके बाद तीनों युवक चालक के परिजनों से फोन पर 10 से 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसके बाद चालक के परिजनों ने लातेहार पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस ने घटना की जानकारी सतबरवा थाना को दी. सतबरवा पुलिस ने छापामारी कर तीनों युवकों को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चालक को उनके चंगुल से मुक्त कराया. चालक शफीक अंसारी के बयान पर लातेहार थाना में कांड संख्या 105/24 के तहत अपहरण कर फिरौती मांगने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें