बालूमाथ/बारियातू . बालूमाथ व बारियातू प्रखंड में रविवार को अलग-अलग जगह हुई तीन सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पहली घटना बालूमाथ के बनवार गांव के समीप हुई. यहां पिकअप वाहन व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार अशोक उरांव, अजीत उरांव व कार्तिक उरांव (तीनों सुइयांटोला, इटके निवासी) घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अशोक उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार तीनों एक बाइक पर सवार होकर टंडवा से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन से उनकी बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे के बाद पिकअप चालक भाग निकला. दूसरी घटना एनएच-99 पर बारियातू गांव के समीप घटी. यहां कार के धक्का से बारियातू निवासी नौ वर्षीय रवि कुमार (पिता अजय पासी) घायल हो गया. बालूमाथ सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार हुआ. जानकारी के अनुसार रवि कुमार सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह कार की चपेट में आ गया. बारियातू पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. तीसरी घटना बारियातू प्रखंड के गोनिया गांव के समीप घटी. यहां बाइक से गिरकर गोनिया निवासी रामविलास गंझू (पिता सूफी गंझू) गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. रामविलास छाताबार से बाइक पर सवार होकर गोनिया जा रहे थे. इसी दौरान असंतुलित होकर बाइक से गिर गये.
बाइक से गिरकर तीन लोग घायल
बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी पथ पर पचफेड़ी गांव के समीप रविवार को बाइक से गिरकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में संतोष यादव, उनका पुत्र रोहित यादव व भतीजी संध्या कुमारी शामिल हैं. ग्रामीणों ने सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद छह वर्षीय संध्या कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में संतोष यादव ने बताया कि हम लोग रांची में रहकर गुपचुप बेचने का काम करते हैं. रविवार को बाइक से भतीजी को रांची से अपने घर छोड़ने जा रहे थे. इसी क्रम में पचफेड़ी गांव के समीप अचानक बाइक के सामने एक बकरी आ गयी. उसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
जामुन के पेड़ से गिरकर बच्ची घायल
बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत पचफेड़ा गांव में रविवार दोपहर जामुन के पेड़ से गिरकर 13 वर्षीय सुमन कुमारी (पिता अजीत राम) गंभीर रूप से घायल हो गयी. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सुमन कुमारी घर के बगल में स्थित पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है