24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा

अपर समाहर्ता व वरीय उपसमाहर्ता ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर अधिकारियों की टीम द्वारा कांवरिया पथ का भ्रमण कर श्रावणी मेला को लेकर चल रही तैयारियों का लगातार जायजा लिया जा रहा है. रविवार को अपर समाहर्ता मनोज कुमार व वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार ने कांवरिया पथ का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्याें की जांच की. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. वरीय अधिकारियों ने भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल एवं पर्यटन विभाग से संबंधित कार्यों की धरातल पर यथा स्थिति देखते हुए उच्च पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजी. इस क्रम में अधिकारियों ने कांवरिया पथ के सभी सरकारी धर्मशाला में रंग-रोगन, मरम्मति, साफ-सफाई आदि के कार्यों का जायजा लिया. धर्मशाला मरम्मति की यथा स्थिति व कार्य प्रगति की गति की भी जानकारी ली गयी. इधर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा निर्मित शौचालय, चापाकल की स्थिति तथा पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का कार्य, जहां आवश्यकता है, वहां शौचालय में नया टाईल्स लगवाने का कार्य, सैफ्टिक टैंक की सफाई, शौचालय का रंग-रोगन, स्नानागार की व्यवस्था, चापाकल द्वारा पेय जल की आपूर्ति की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं पथ प्रमंडल बांका के कार्यपालक अभियंता ने कच्ची पथ पर बिछाए गए बालू तथा संपूर्ण कांवरिया पथ के मरम्मति का भी निरीक्षण किया गया. कांवरिया पथ के दोनों तरफ मिट्टी के मेड़ निर्माण, कांवरिया पथ पर पड़ने वाले सभी पुल-पुलिया, सब-वे, साइनेज, कि0मी0 पोस्ट मरम्मती का कार्य, धौरी एवं दुम्मा में बने बिहार द्वार का रंग रोगन, साफ-सफाई एवं मरम्मति कार्य आदि का निरीक्षण किया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कार्य जैसे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, ट्रांसफार्मर की जांच, विद्युत तार आवश्यक ऊंचाई पर है या नहीं आदि का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें