नावा बाजार. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच-98) पर थाना के इटको मोड़ के पास से नावाबाजार पुलिस ने पशु लदे एक पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (बीआर01जीबी-7130) से पशुअों को अवैध रूप से गढ़वा से औरंगाबाद ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद उक्त पशु लदे 407 पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया. वहीं वाहन के चालक राहुल प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह नावा बाजार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
पांडू. पुलिस ने शनिवार की रात सल्हना के बांकी नदी बालू घाट से तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. सभी ट्रैक्टर को थाना लाकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी बालू घाटों पर पुलिस की नजर है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध उत्खनन करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है